Saturday, June 6, 2020

आदिवासी स्टोरीटेलर्स टेटसिओ (Tetseo)सिस्टर्स---

----
      
नागालैंड के 'Chakhesang' आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाली 4 बहनें पूर्वोत्तर की शान बनी हुई हैं। जानते हैं क्यों?? 
क्योंकि ये चारो बहनें अपनी भाषा 'chokri' में पुरखा(लोक) गीत गाने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त सिंगर हैं।

आदिवासी समाज में कहन की जिस परंपरा को आज की पीढ़ी भुला दे रही है उसी से ये चारो बहनें (मर्सी, अज़ी, कुकु और लुलु) दुनिया को रूबरू करवा रही हैं।

पुरखा गीतों को इन बहनों ने फ्यूज़न में ढाला है ताकि नई पीढ़ी अपनी परंपरा से आसानी से जुड़ सकें। इनके बैंड की एक और खास बात यह है कि इनके कंपोज़िशन में ये लोग आधुनिक से लेकर अपने समुदाय के पारंपरिक वाद्ययंत्रों का भी प्रयोग करते हैं। 

खुद को चारों बहनें अपने समुदाय की स्टोरीटेलर कहती हैं। इनके गीत धरती, पहाड़, नदी, जंगल, प्रकृति और मनुष्य की सहजीविता पर आधारित हैं।

मर्सी, अज़ी, कुकु और लुलु बैंककोक, मंयमार, साउथ कोरिया, एडिनबर्ग, शिकागो आदि जगहों पर अपने कई परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। इसके अतिरिक्त बहुत से अवार्ड्स से भी ये नवाज़ी जा चुकी हैं। नागालैंड सरकार की कई योजनाओं की ब्रैंड अम्बेसडर भी बन चुकी हैं।

लेकिन इनके लिए यह राह इतनी भी आसान नहीं थी। क्योंकि इन्होंने अपनी आदिवासी परंपरा, संस्कृति और जीवन दर्शन को अपनी सामुदायिक भाषा मे जिस तरह से प्रस्तुत किया उसमें यह संभावना अधिक थी कि अपने खुद के समुदाय के बाहर इनको पहचान शायद न मिले। लेकिन इनके गीतों के बोल को न समझते हुए भी अन्य भाषा-भाषी इनके गीतों की सुंदरता और मिठास में खो जाते हैं। 

इनके पारंपरिक लिबास को लेकर भी शुरुआती समय मे इन्हें कई टिप्पणियों को सामना करना पड़ा था। 

अज़ी कहती हैं कि - 'जब भी हम किसी कॉन्सर्ट के लिए हवाई यात्रा पर अपने पारंपरिक लिबास या गहनों में जाते थे तब हमारे लिए वे पल सबसे मुश्किल होते थे क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अन्य यात्री तक हमें किसी सर्कस के जानवर की तरह देखते थे और हम पर भद्दी टिप्पणियाँ करते थे, पर धीरे-धीरे हमने इन सबकी आदत डाल ली।'

आज ऐसे आदिवासी युवक-युवतियों की ज़रूरत है जो अपनी परंपरा और संस्कृति को जीवित रखें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाएं।

चारों बहनें सिंगिंग के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में भी अपना करियर बना चुकी हैं।

मर्सी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी में डिग्री प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त वे लेखिका भी हैं

अज़ी ने भी दिल्ली विश्वविद्यालय से पोलिटिकल साइंस से ग्रैजुएशन किया है और वे मिस नागालैंड की रनरअप रही हैं। और अभी मॉडलिंग भी करती हैं। वैसे रैंप पर चारों बहनें कई बार वॉक कर चुकी हैं।

कुकु ने भी दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से डिग्री ली है। इसके अलावा वे 'नागानेस' नाम से फ़ूड ब्लॉग चलाती हैं।

लुलु चारों में सबसे छोटी हैं और इंदिरा गांधी गवरमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर से डॉक्टरी कर रही हैं।

इसके अतिरिक्त एक महत्वपूर्ण बात और है कि इनका एक भाई भी है जिसका नाम Mhaseve है, वह भी इनके साथ इनके बैंड में शामिल है।

आप भी टेटसिओ सिस्टर्स के गीतों को निम्न fb पेज के लिंक पर जाकर सुनकर आएं।
By
द रीपोर्ट टीम
https://www.facebook.com/Tetseosisters/

No comments:

Post a Comment